मोटिवेशनल वीडियो कैसे बनाएं ; 2024 में Youtube पर video कैसे बनाएं ?

मोटिवेशनल वीडियो कैसे बनाएं; मोटिवेशनल वीडियोस बनाना बहुत ही आसान काम है, इसके लिए बस आपको जरूरत पड़ेगी तो आपके स्मार्टफोन की इसमें आपको कुछ और चीजों की जरूरत पड़ सकती है जैसे कि कंटेंट वीडियो एडिटर, कॉपीराइट फ्री म्यूजिक, कॉपीराइट फ्री वीडियो, लेकिन आपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है | 

Table of Contents

 

मोटिवेशनल वीडियो कैसे बनाएं
मोटिवेशनल वीडियो कैसे बनाएं

” मोटिवेशनल वीडियो कैसे बनाएं “

हम इस पोस्ट में इस बात को भी बिल्कुल बताएंगे कि आप कॉपीराइट फ्री म्यूजिक और फ्री वीडियो को कहां से प्राप्त कर सकते हैं ? जो आपकी यूट्यूब वीडियो में जान डालने के लिए जरूरी है, तो आइए बात करते हैं सबसे पहले आपको अपने चैनल को सही प्रकार से कस्टमाइज करना होगा |

इसके लिए आपको आपके चैनल का नाम, चैनल पर आप किस प्रकार की वीडियोस बनाएंगे, उसकी पूरी डिटेल आपके Abouts section में होनी चाहिए, उसके साथ ही आपकी कांटेक्ट डिटेल भी आपके चैनल के Abouts section में भरी होनी चाहिए | एक बार चैनल पूरी तरीके से कस्टमाइज हो जाने के बाद आपको जरूरत है वीडियो बनाने के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी की जिनको क्रमबद्ध तरीके से आपको करना पड़ेगा | 

[ Step 1 ]

स्क्रिप्ट राइटिंग कैसे करते हैं ?

How to make motivational video on YouTube in hindi
How to make motivational video on YouTube in hindi

 

आप अपनी वीडियो को किस टॉपिक पर बनाना चाहते हैं, इसके लिए आपको पहले से उसके बारे में किसी कागज पर लिख लेना अनिवार्य है, इससे होगा यह या वीडियो बनाते वक्त, ” आप पॉइंट से इधर उधर ना जा पाए ” जिससे आपकी वीडियो पॉइंट टू पॉइंट बिल्कुल सही तरीके से बनेगी |

जिससे दर्शकों को सुनने और देखने में भी अच्छा लगेगा और आपकी ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी, ध्यान रहे शुरुआत के वक्त में स्क्रिप्ट बहुत सोच समझकर के लिखें, वीडियो बनाने से पहले कोशिश करें कि किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह जरूर लें , वीडियो की स्क्रिप्ट में सिर्फ वही बात लिखे जो बहुत जरूरी हो, बिना मतलब का घुमाने की कोशिश ना करें | 

 

स्क्रिप्ट राइटिंग करने का सही तरीका क्या है ?

 

जब आप किसी विषय पर स्क्रिप्ट लिखते हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपको उस विषय के बारे में जानकारी जरूर हो, अगर आपको उस विषय के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है, तो आप उस विषय के बारे में रिसर्च कर सकते हैं, ध्यान रहे स्क्रिप्ट लिखने में आप जितना अधिक समय देंगे स्क्रिप्ट आपकी उतनी ही अच्छी बनेगी, जिससे आपके दर्शक आप पर भरोसा करेंगे |

 

स्क्रिप्ट राइटिंग टिप्स

 

  •  किताब पढ़ें >>  जिस विषय के बारे में आप स्थित लिखने जा रहे हैं, अगर उस विषय के बारे में आप किसी अच्छी किताब को पढ़ते हैं तो उससे आपको स्क्रिप्ट लिखने में काफी अच्छी मदद मिल सकती है | 

 

  • यूट्यूब पर वीडियोस देखें >>  जिस विषय के बारे में आप स्क्रिप्ट लिखने जा रहे हैं कोशिश करें कि उसके बारे में यूट्यूब पर कुछ वीडियोस देखें, जिससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि बहुत ही यूट्यूब वीडियो में अभी क्या सुधार करने की जरूरत है, जिसे आप अपनी वीडियोस में शामिल कर सकते हैं | ध्यान रहे आपको किसी की वीडियो देखकर पूरी तरह नकल नहीं करना है, आप दूसरे की वीडियो से सिर्फ मार्गदर्शन ले सकते हैं | 
  • लोगों से बात करें >>  कई बार कुछ चीजें हमें इंटरनेट पर नहीं मिलती जिसके लिए हमें लोगों से बात करके उनके अनुभव के आधार पर हमें जानकारी मिलती है, इसलिए अगर आपको किसी चीज को ढूंढने में या किसी विषय पर जानकारी नहीं मिल रही तो कोशिश करें कि, आप बाहर किसी अनुभवी व्यक्ति से उस विषय के बारे में विचार विमर्श करें | 

 

स्क्रिप्ट राइटिंग टिप्स 

1 किताब पढ़ें 2 यूट्यूब पर वीडियोस देखें 3 लोगों से बात करें

 

[ Step 2 ] 

You Tube वीडियो रिकॉर्ड करने का सही तरीका क्या है ?

 

वीडियो रिकॉर्ड करने के टाइम वीडियो रिकॉर्ड आप दो प्रकार से कर सकते हैं, या तो आप वॉइस ओवर कर सकते हैं या फिर कैमरे के सामने  बोल सकते हैं | कुछ लोगों को कैमरे के सामने आने में डर लगता है, ऐसे में लोग voice-over करना पसंद करते हैं, तो शुरुआत में अगर आप कैमरे को देख कर के डरते हैं या कैमरे के सामने सही प्रकार से नहीं बोल पाते हैं,

तो कोशिश करें कि कुछ वीडियोस में वॉइस ओवर करें जब आपके वॉइस ओवर करने का फ्लोर काफी अच्छा हो जाए उसके बाद धीमे-धीमे कैमरे के सामने आकर बोलने का प्रयास करें, ऐसा बार बार करने से आप कैमरे के सामने बोलने में हिचकिचाना बंद कर देंगे और आपकी वीडियोस अच्छी बनने लग जाएगी | 

 

Voice Over Tips :-

अगर आप वॉइस ओवर वीडियोस बनाते हैं तो ध्यान रहे कि आपकी आवाज साफ सुथरी होनी चाहिए इसके लिए आप एक अच्छी क्वालिटी का माइक यूज कर सकते हैं | और जब आप इस बात को लेकर के सहमत हो जाएं कि आप की ऑडियो साफ-सुथरी है |

तभी उसे वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल करें वरना कोशिश करें कि, पुनः रिकॉर्डिंग शुरू करें ध्यान रहे  इससे आपको बिल्कुल भी परेशान होना नहीं है ” शुरुआत के समय में यह सब के साथ होता है ”  

जल्दी हाइट कैसे बढ़ाए 10 घरेलू उपाय ; तेजी से बढ़ेगी लंबाई, वो भी बिना दवा के, नो साइड इफेक्ट

 

[ Step 3 ] 

 

यूट्यूब वीडियो की एडिटिंग कैसे करें ?

 

वीडियो एडिटिंग करने में आपको शुरुआत के दिनों में थोड़ी बहुत मुश्किल हो सकती है, कोशिश करें कि आप किसी वीडियो एडिटर को हायर कर ले, अगर ऐसा संभव नहीं है तो आप वीडियो एडिटिंग के कुछ बेसिक ट्यूटोरियल यूट्यूब से देख करके सीख सकते हैं |

ध्यान रहे शुरुआत के दिनों में जवाब वीडियो एडिटिंग करेंगे तब आपको काफी वक्त लग सकता है, क्योंकि वीडियो एडिटिंग स्क्रिप्ट राइटिंग के बाद सबसे ज्यादा टाइम ट्रैकिंग प्रोसेस होता है |  वीडियो एडिटिंग अगर सही नहीं होता है तो ज्यादातर संभावना होती है कि दर्शक  वीडियो को बीच में छोड़ कर के चला जाता है,

जिससे आपका Watch Time कम रह जाता है और वीडियो यूट्यूब पर रैंक नहीं कर पाती, इसलिए वीडियो एडिटिंग में छोटी-छोटी चीजों का बारीकी से ध्यान जरूर रखें | 

 

Editing के लिए video कहां से डाउनलोड करें ?

यूट्यूब वीडियो की Editing के लिए बहुत सारी वेबसाइट हैं, जहां से आप कॉपीराइट फ्री वीडियोस, को डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें से कुछ प्रमुख वेबसाइट के बारे में हम आपको बताते हैं यहां से आप फ्री में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं, और अपने यूट्यूब वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं बिना किसी कॉपीराइट के | 

  1.  Pixabay
  2.  Pexel  

[ Step 4 ] 

 

Youtube video  Editing के लिए म्यूजिक कहां से डाउनलोड करें ?

यूट्यूब की वीडियो के एडिटिंग के लिए म्यूजिक डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है कि आप यूट्यूब के म्यूजिक लाइब्रेरी से ऑडियो को डाउनलोड कर ले | इससे आपको कभी भी कॉपीराइट नहीं आएगा और आप हमेशा टेंशन फ्री रहेंगे |

अगर आप फिर भी चाहते हैं तो Pixabay और Pixal जैसी website से म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं, मगर ध्यान रहे ऐसी म्यूजिक डाउनलोड करें, जिसमें किसी प्रकार से कंट्रीब्यूशन व लाइसेंस की जरूरत ना पड़े वरना भविष्य में आपको परेशानी हो सकती है |

आपको यूट्यूब पर भी ऐसे बहुत से चैनल मिल जाएंगे जो फ्री में म्यूजिक प्रदान करते हैं, मगर ऐसे किसी भी चैनल से म्यूजिक लेते वक्त आपको सतर्क रहने की जरूरत है, यह आपके लिए आगे चलकर के मुश्किल खड़ी कर सकते हैं, इसलिए आज के वक्त में यूट्यूब लाइब्रेरी से म्यूजिक लेना ही समझदारी पूर्ण कार्य लगता है | 

How to make motivational video on YouTube in hindi
How to make motivational video on YouTube

[ Step 5 ] 

 

फ्री वॉइस ओवर एडिटिंग सॉफ्टवेयर

वैसे तो प्ले स्टोर पर आपको ऐसे बहुत से App मिल जाएंगे जिनसे आप voice-over को एडिट कर सकते हैं लेकिन हमारा रिकमेंडेशन आपको यह रहेगा कि आप लेक्सिस ऑडियो एडिटर का इस्तेमाल अपने फोन में कर सकते हैं | और अगर आप लैपटॉप से वॉइस ओवर एडिट करना चाहते हैं तो Audacity सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो बिल्कुल फ्री है |

 इनमें एडिटिंग करना अगर आपको नहीं आता है तो आप यूट्यूब पर वीडियोस देख कर के सीख सकते हैं उसमें एडिटिंग करना बहुत मुश्किल नहीं है, अगर आप धैर्य बनाए रखेंगे तो आपकी ऑडियो क्वालिटी बहुत ही अच्छे से एडिट हो जाएगी, जैसे किसी प्रोफेशनल वॉइस ओवर की होती है |

 

[ Step 6 ] 

 

 Youtube thumbnail  कैसे बनाएं ?

किसी वीडियो को कितने लोग देख रहे हैं यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि उसका थंबनेल कैसा है इसलिए यूट्यूब का थंबनेल बनाने के लिए हम कुछ ऐप का आपको रिकमेंडेशन देते हैं, जो फ्री में आपके लिए थंबनेल बना सकता है जिस ऐप का नाम है Pixal Lab या फिर आप ऑनलाइन Canvas पर अपने थंबनेल को बना सकते हैं | हमारी सलाह यह रहेगी कि App और Websites को इस्तेमाल करने से पहले आप यूट्यूब पर जरूर देखें कि थंबनेल कैसे बनाते हैं | 

[ Step 7 ] 

 

यूट्यूब वीडियो का SEO कैसे करें ?

यूट्यूब वीडियो का SEO करना बहुत जरूरी है, जिसकी वजह से यूट्यूब यह समझ पाता है कि आपकी वीडियो किस चीज पर आधारित है, इसलिए आपको अपनी वीडियो का SEO करना बहुत जरूरी है , वरना  वीडियो यूट्यूब पर रैंक नहीं करेगी और आपका चैनल ग्रो नहीं कर पाएगा |

इसलिए कोशिश करें कि यूट्यूब वीडियो को अच्छे से SEO करें,  SEO करने के लिए आप वीडियो का टाइटल ऐसा रखें जिसे लोग सर्च करते हो, या फिर उसे पढ़ते ही लोग आपकी वीडियो देखने के लिए ओपन कर ले, साथ ही साथ आपकी वीडियो का डिस्क्रिप्शन में यह जानकारी अवश्य दें कि, आपकी वीडियो किस विषय पर आधारित है |

जिससे यूट्यूब को यह संकेत मिलता है कि, आपकी वीडियो को किस विषय पर रैंक कराना चाहिए, साथ ही साथ आपको वीडियोस में टैग का इस्तेमाल पर अच्छे से ध्यान देना चाहिए, टैग वीडियो को रैंक कराने में बहुत मददगार साबित होता है | 

[ Step 8 ]

 

यूट्यूब वीडियो वायरल करने का तरीका ?

किसी वीडियो के वायरल होने में सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है कि वह वीडियो लोगों के लिए कितनी आवश्यक है, अगर वह वीडियो लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा एंटरटेनिंग होती है, या कोई ऐसी इंफॉर्मेशन होती है, जिसकी लोगों को जरूरत होती है तब वह वीडियोस ज्यादातर वायरल होती हैं |

लेकिन अगर आप यह सोचते हैं कि आपके वीडियो डालते ही आपकी वीडियोस वायरल हो जाए तो ऐसा बहुत कम होता है, यहां पर हम आपको कुछ ऐसी जानकारी देते हैं जिससे आप शुरुआत के दिनों में अपनी वीडियोस पर ज्यादा  व्यू ला सकते हैं, शुरुआत के दिनों में आप अपनी वीडियोस को अपने सोशल मीडिया लिंक के द्वारा शेयर कर सकते हैं ,लेकिन इससे बहुत ज्यादा ट्रैफिक आपके यूट्यूब चैनल पर नहीं आता,

तो ऐसे में बेहतर होगा कि आप किसी बड़े चैनल से कोलैबोरेशन करने की कोशिश करें अगर ऐसा हो जाता है तो आपका चैनल शुरुआत से ही काफी अच्छे से ग्रो करेगा | 

 

यूट्यूब कोलैबोरेशन कैसे करते हैं ?

शुरुआत के दिनों में अपने चैनल पर ज्यादा से ज्यादा व्यू लाने का सबसे अच्छा तरीका होता है, अपने चैनल से बड़े चैनल के साथ कोलैबोरेशन करना, इसके लिए आपको अपने जैसे ही चैनल को ढूंढना होगा और उस चैनल के ओनर को Mail  करके उसे इस बात के लिए सहमत कराना होगा कि आपके साथ वह कोलैबोरेशन करें | 

 

कोलैबोरेशन कितने प्रकार का होता है ?

1 पोस्ट य स्टोरी के द्वारा कोलैबोरेशन :- 

ज्यादातर बड़े क्रिएटर जब कोलैबोरेशन करते हैं तब वह पोस्ट या स्टोरी के द्वारा अपने चैनल पर किसी दूसरे चैनल के बारे में बताते हैं जिससे लोग उस चैनल पर जा करके उनकी वीडियोस को देखते हैं | 

2 वीडियो कोलैबोरेशन :- 

कुछ क्रिएटर ऐसे होते हैं जो अपनी वीडियो  में दूसरे के चैनल को प्रमोट करते हैं, वह अपनी वीडियो में आपके चैनल का नाम लेते हैं, और अपने दर्शकों से अनुरोध करते हैं कि आपके चैनल पर जाकर के आपके वीडियोस को Like और Share करें साथ ही आपके चैनल को Subscribe करें यदि एक तरीका होता है, जिससे आप शुरुआत के दिनों में अपने चैनल पर थोड़ा बहुत ट्रैफिक ला सकते हैं | 

[ Step 9 ] 

 

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या है ?

युटुब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय का चयन जरूर करें, वीडियो का अपलोड करने का सही समय अक्सर शाम के वक़्त का होता है लेकिन आप अपने चैनल पर वीडियो को कभी सुबह डाल करके भी देखें जिस वक्त आपको ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स आता है उस वक्त आप अपनी वीडियोस को डाल सकते हैं | 

 

 [ Step 10 ]

 

यूट्यूब से कमाई कब स्टार्ट होती है ?

यूट्यूब से कमाई स्टार्ट करने में आपको कम से कम 3 से 6 महीने का वक्त लग सकता है, जिसमें आपको प्रतिदिन एक वीडियो जरूर अपलोड करनी होती है, यूट्यूब आपके एक बिजनेस की तरह ही है ,यहां पर आपको प्रतिदिन काम करना होता है |

यूट्यूब से आप जल्दी भी पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपने कंटेंट के लिए बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है, ध्यान रहे यूट्यूब आपके एक पैसिव इनकम का सोर्स है इसलिए आज अगर यूट्यूब पर आप मेहनत से काम करते हैं, तो निश्चित तौर पर आप की आज की गई मेहनत भविष्य में आपको फल जरूर देगी, इसलिए वीडियोस अपलोड करने से बिल्कुल ना करें प्रतिदिन एक वीडियोस जरूर अपलोड करें | 

 

How to make motivational video on YouTube in hindi

 

[ Step 11 ] 

यूट्यूब से कितने प्रकार से कमाई  होती है ?

 

1st Method of earning :-

यूट्यूब पर सबसे अच्छा तरीका होता है गूगल ऐडसेंस इसके लिए आपको अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का Watch टाइम कंप्लीट करना होता है ,इसके बाद ही गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल आपको मिलता है | जिससे आपकी वीडियोस पर ऐड दिखने शुरू हो जाते हैं और आपकी earning शुरू होती है | 

2nd Method of earning :-

दूसरा तरीका यह है कि आपको स्पॉन्सरशिप मिलती है इसके द्वारा भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं जब आपका चैनल काफी बड़ा हो जाता है, तब आपके पास ऐसे बड़ी-बड़ी कंपनी के मेल आते हैं, जिसमें उनके प्रोडक्ट्स के बारे में आपको अपनी वीडियोस में बताना होता है जिसके लिए आप उनसे कुछ मात्रा में चार्ज करते हैं | 

3rd Method of earning :-

तीसरा तरीका है एफिलिएट लिंक के द्वारा, एफिलिएट लिंक के द्वारा भी आप अपने यूट्यूब से काफी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको ऐसे ई-कॉमर्स साइट के साथ अपना एफिलिएट अकाउंट बनाने की आवश्यकता है | आप अपनी वीडियोस में उस प्रोडक्ट के बाई करने के लिए बोल सकते हैं,

और अपनी लिंक को वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे सकते हैं, जब कोई सब्सक्राइबर आपके लिंक के द्वारा प्रोडक्ट को बई करेगा तो ई-कॉमर्स साइट आपको उसके बदले कमीशन देते हैं, ऐसे छोटे-छोटे कमीशन से आप एक अच्छा खासा अमाउंट कमा सकते हैं कर सकते हैं | 

 

How to make motivational video on YouTube :- END POST 

 

People also reading this :-

शिवलिंग पर दूध क्यों चढ़ाया जाता है ? 7 आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक तर्क 

 

 Motivational story on value of time in hindi

 

 

 

Motivational Aditya
Motivational Aditya

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top