शेयर मार्केट क्या होता है ? 5 मिनट में सीखो ” करोड़पति बनने का रास्ता “

आज हम सीखेंगे की शेयर मार्केट क्या होता है ? और कोई भी इंसान शेयर को कैसे खरीदता और बेचता है ? साथ मे सीखेंगे कि आप किसी कंपनी का शेयर कैसे खरीद सकते हैं ? जिसके बारे में हम विस्तार से समझेंगे और आपको उदाहरण देकर के भी बताया जाएगा, जिसे आपकी समझ में और आसान होगी | 

शेयर मार्केट क्या होता है ?

शेयर मार्केट को आसान भाषा में समझने के लिए आप ऐसा मान सकते हैं, कि जब आप किसी कंपनी का शेयर खरीदने हैं तो मतलब आप कंपनी के एक छोटे से हिस्से के मालिक बन जाते हैं | और जब कंपनी अच्छा काम करती है और अच्छा मुनाफा कमआती है तब आपके द्वारा खरीदे गए शेर की कीमत में काफी उछाल आता है,

जिसकी वजह से आपका इन्वेस्टमेंट काफी बढ़ जाता है कुछ कंपनियां ऐसी होती हैं, जिनमें लंबे समय अंतराल तक निवेश करने की वजह से एक अच्छा रिटर्न मिलता है, लेकिन एक बात याद रखें सभी कंपनियों के शेयर की कीमत अलग-अलग होती है इसके बारे में हम आगे बात करेंगे |

शेयर मार्केट क्या होता है
शेयर मार्केट क्या होता है

 

शेयर मार्केट कितने प्रकार का होता है ?

 

1: प्राइमरी शेयर मार्केट :-

इस मार्केट में कंपनी पहली बार अपने शेयर को मार्केट में लाती है जब कोई इंसान पहली बार उसे कंपनी के शेयर को खरीदता है और आप कंपनी को सीधे पैसे देते हैं, और इसके बदले में कंपनी आपको शेयर्स बेचती है और इसे पैसा जमा करती है जिसे आमतौर पर लोग आईपीओ ( IPO ) के नाम से जानते हैं | 

 

2: सेकेंडरी शेयर मार्केट :-

इस मार्केट में कंपनी के जो शेयर पहली बार में बेचे जाते हैं उनको दोबारा से दो लोगों के बीच में खरीदा और बेचा जात जाता है जिसे हम शेयर की ट्रेडिंग करना कहते हैं यह ट्रेडिंग स्टॉक एक्सचेंज पर होती है भारत में दो स्टॉक एक्सचेंज है पहले मुंबई स्टॉक एक्सचेंज जिसे हम ( BSE ) कहते हैं या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज जिसे ( NSC ) कहते हैं | 

 

शेयर मार्केट कब खुलता है ?

शेयर मार्केट के खुलने का समय भारतीय  समय में 9:15 सुबह को होता है और बंद होने का समय 3:30 शाम को होता है शेयर मार्केट में शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है अर्थात इस दिन आप शेर की खरीद और बिक्री नहीं कर सकते अक्सर शेयर मार्केट त्योहार के दिन भी बंद किया जाता हैं | 

 

शेयर मार्केट मे कितना पैसा लगता है ? 

शेयर मार्केट में आपका कितना पैसा लगता है ? इस बात को समझने के लिए ध्यान दीजिए :-”  अगर आप शेयर मार्केट में किसी कंपनी के शेयर को खरीदना चाहते हैं तब आपको कितने पैसे की जरूरत पड़ेगी यह उसे कंपनी के शेर के कीमत के ऊपर निर्भर करता है शेयर मार्केट में लगने वाल न्यूनतम वैल्यू ₹1 रुपए से भी कम हो सकती है और लाखों में भी हो सकती है ” और एक दिन में आप शेयर मार्केट में करोड़ों रुपए की खरीदारी और बिक्री कर सकते हैं | 

 

किसी कंपनी का शेयर कैसे खरीदे ?

सबसे पहले आपको एक बात जान लेनी आवश्यक है, कि आप किसी कंपनी के शेयर को खरीद सकते हैं जो कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड हो अर्थात या तो उस कंपनी के शेयर पहले से खरीदे, बेचे जा रहे हो या फिर पहली बार कंपनी का शेयर, मार्केट में बेचा जा रहा हो | 

 

2: शेयर खरीदने का तरीका : STEP 1

भारतीय शेयर बाजार से किसी कंपनी का शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ेगी बिना डिमैट अकाउंट के आप शेयर नहीं खरीद सकते हैं, इसके लिए आपको सेबी रजिस्टर्ड किसी भी ब्रोकर के साथ डिमैट अकाउंट ओपन करना पड़ेगा इसके बाद आप शेर को खरीद सकते हैं | और किसी एक ब्रोकर के साथ अपना डिमैट अकाउंट खोलें, सामान्य तौर पर डिमैट अकाउंट एक्टिवेट होने में 24 घंटा लगता है  | 

डिमैट अकाउंट खोलने के लिए इन लिंक का इस्तेमाल करें :-  

FREE ( Life Time ) with ( DHAN AAP ) ⇐ Link for Download 

PAID with ( ZERODHA  ) ⇐ Link for Download 

 

शेयर खरीदने का तरीका :  STEP 2

एक बार जब आपका डिमैट अकाउंट एक्टिवेट हो जाता है उसके बाद जब शेयर मार्केट खुलता है, तब आप अपने अकाउंट को ओपन करते हैं उसके बाद आप अपने पसंद की किसी कंपनी का नाम सर्च करते हैं, उसके बाद आपको वहां पर उसे कंपनी के शेयर की कीमत पता चलती है जो दिन में कई बार घटती और बढ़ती रहती है |

अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपनी सोच और समझ का इस्तेमाल करके किसी कंपनी के शेयर को किसी कीमत पर खरीदना उचित समझते हैं, एक बार जब आप किसी कीमत पर कंपनी के शेर को खरीदने का निर्णय ले लेते हैं, उसके बाद आप अपने  डिमैट अकाउंट से उसे कंपनी के शेयर को खरीदने का बाई सिग्नल देते हैं और जब आपकी तय कीमत पर बाजार चल रहा होता है तब आपको उस कंपनी के शेयर मिल जाते हैं | 

 

अब हम एक उदाहरण से समझते हैं आप किसी कंपनी के शेयर को कैसे खरीद सकते हैं :-

Reliance industries Ltd के शेयर की कीमत आज मार्केट बंद होने के वक्त ₹ 2452.50 पैसा थी अब जब कल मार्केट खुलेगा तब यह कीमत संभवत बदल चुकी होगी या तो कीमत में बढ़त होगी या फिर कीमत कम हो जाएगी | अब यहां पर आपको सोचना है कि आप Reliance industries Ltd  शेयर किसी कीमत पर खरीदना चाहते हैं,

मान लेते हैं आप इसके शेयर को ₹2400 में खरीदना चाहते हैं तब आप अपने शेर की मात्रा ( numbers of शेयर )  और कीमत को ऐड करके BUY करने का सिग्नल अपने डिमैट अकाउंट के द्वारा स्टॉक एक्सचेंज को देते हैं इसके बाद अगर शेर की कीमत 2400 रुपए पर आती है तब आपको शेयर मिल जाएंगे 

 

शेयर मार्केट क्या होता है

 

 

जिसे आप प्रतिदिन अपने डिमैट अकाउंट में बढ़ते और घटते हुए देख सकते हैं, अगर शेर की कीमत ₹2400 के नीचे चली आती है तब आपको नुकसान होना शुरू हो जाएगा लेकिन अगर कीमत ₹2400 के बाद ऊपर जाने लगती है तब आपके प्रति शेयर के हिसाब से प्रॉफिट होना शुरू हो जाएगा |

ध्यान रहे यहां पर बताई गई बात सिर्फ तब लागू होगी जब आप शेर को लंबी अवधि के लिए खरीद रहे हो जिसे हम डिलीवरी बोलते हैं यह तकनीक इंट्राडे के लिए नहीं है जिसे आमतौर पर शेर की ट्रेडिंग करना कहते हैं यहां पर हम आपको शेयर को खरीदना सीखा रहे हैं | 

 

शेयर बेचने का तरीका :-

जिस प्रकार हमने आपको शेयर खरीदने का तरीका सिखाया ठीक उसी प्रकार आप किसी कंपनी के शेर को अपने निर्धारित कीमत पर बेच सकते हैं, इसके लिए आपको BUY करने की बजाय आपके डिमैट अकाउंट में पड़े हुए शेर को SELL करना होता है ध्यान रहे आपको सेल करने से कम से कम दो दिन पहले शेयर खरीदा हुआ होना चाहिए | 

 

1: शेयर कब बेचना चाहिए ?

” शेयर बेचने का कोई मानक पैमाना नहीं है ” लेकिन अगर आप शेयर को बेचना चाहते हैं तब बेझिझक भेज सकते हैं किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने का सही समय कोई नहीं बता सकता | हो सकता है शेयर बेचने क के बाद , प्राइस ऊपर चला जाए या फिर नीचे चला जाए इसलिए जब आपको पैसों की जरूरत हो तब आप अपने शेयर को बेच सकते हैं

या फिर जब आपको आपकी इच्छा अनुसार मुनाफा दिख रहा हो, और आप अपने पैसे को निकालना चाहते हो तब आप अपने शेयर को बेच सकते हैं, किसी भी शेयर को कब खरीदना है और कब बेचना है इसके लिए आप स्वतंत्र हैं, और अगर आपको समझ नहीं आ रहा है तो किसी वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें | 

 

शेयर खरीदने के बाद नुकसान हो तो क्या करे ?

किसी कंपनी का शेयर खरीदने के बाद ऐसा नहीं होता की आपको मुनाफा ही मिले, हो सकता है जब आप कंपनी के शेयर को खरीदें उसके बाद कंपनी के शेयर की प्राइस नीचे चली जाए तो आपको नुकसान हो सकता है, अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तब सबसे पहले आप इस बात को सुनिश्चित करें कि आपने जिस कंपनी के शेयर को खरीदा है, वह कंपनी कैसी है ?

क्या वह आने वाले समय में और बड़ी हो सकती है ? या फिर डूब सकती है ? अगर कंपनी अच्छी है तो कुछ समय तक आप इंतजार कर सकते हैं वरना अगर आपको लगता है कि आपका नुकसान ज्यादा हो रहा है, तो एक बार किसी वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें या फिर शेयर को बेच सकते हैं |

और अगर कंपनी फंडामेंटली स्ट्रांग नहीं है तब बेहतर होगा कि आप अपने शेयर को जल्द से जल्द बेच करके कंपनी से बाहर निकल जाएं वरना आपको एक बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है, क्योंकि अगर कंपनी की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं होगी तब आपका नुकसान प्रतिदिन बढ़ता जाएगा, इसलिए अगर आप किसी ऐसी कंपनी के शेयर को खरीद चुके हैं जो कंपनी अच्छी नहीं है तो उस कंपनी के शेयर को बेच करके बाहर निकल जाना एक बेहतर निर्णय हो सकता है | 

 

शेयर मार्केट कौन चलाता है ? 

शेयर मार्केट को चलाना किसी एक व्यक्ति के बस की बात नहीं है इसलिए शेयर मार्केट को रेगुलेट करने के लिए भारत सरकार की एक रेगुलेटर कंपनी है जिसे  भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ( Securities and Exchange Board of India (SEBI)  के नाम से जाना जाता है, यह शेयर मार्केट में हो रहे किसी भी प्रकार के गलत गतिविधि पर ,

नजर रखते हैं ताकि किसी का नुकसान ना हो जाए और साथ में इस बात को सुनिश्चित करते हैं, कि कोई भी ब्रोकर शेयर खरीदने और बेचते समय किसी इंसान के साथ गलत तरीके से कोई फ्रॉड ना करें जिस किसी इंसान का आर्थिक नुकसान होने से बचाया जा सके | 

तो दोस्तों यह थी हमारी पोस्ट की शेयर मार्केट क्या होता है ? उम्मीद है आपको एक बेसिक जानकारी मिल गई होगी आप हमें कमेंट करके अपने अनुभव के बारे में जरूर बताएं | 

” धन्यवाद ” 

 

 

बच्चों में निवेश की आदतें कैसे डालें ; जल्दी करोड़पति बनने के 4 आसान तरिके  

 

How to make motivational video on YouTube in hindi ; 2023 में Youtube पर video कैसे बनाएं ?

 

 

2 thoughts on “शेयर मार्केट क्या होता है ? 5 मिनट में सीखो ” करोड़पति बनने का रास्ता “”

  1. Pingback: Sahara India Money Refund News - June 2023 » Motivational Aditya

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top