जीवन मे जल्दी सफलता पाने का रहस्य ; करना होगा बस 9 काम

इस दुनिया में अपने जीवन में सफल होने के मायने सभी लोगों के लिए अलग-अलग प्रकार के हो सकते हैं, लेकिन आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अगर कोई इंसान सफल माना जाता है, तो वह सफल बनाने के लिए किन नियमों का पालन करता है आज हम उसके बारे में जानेंगे हम सफलता पाने के नियमों के ऊपर बात करें, उससे पहले आपको एक बात अच्छी प्रकार से समझ लेना चाहिए,

 

सफलता पाने का रहस्य

 

कि आप अपने आप को भविष्य में देखना चाहते हैं क्योंकि हर इंसान के लिए सफलता के मायने अलग-अलग होते हैं, चलो अब मान लेते हैं कि सफल होने के मायने अलग-अलग होते हैं परंतु आप किसी किसी भी क्षेत्र में किसी भी लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं, या उसमें सफलता चाहते हैं, तो उसके लिए आपको भी इस नियम का पालन करना होगा, जो सभी लोग सफल होने के लिए करते हैं,

यह इस बात पर निर्भर नहीं करेगा की आपको अपनी जिंदगी से क्या महत्वाकांक्षाएं हैं, क्योंकि यहां जिंदगी में हर किसी को अलग-अलग प्रकार की चीजों को हासिल करने की इच्छा होती है,

सफलता पाने के लिए इन 9 नियमों को पालन जरूर करें – 

1:- अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठा करें

ज्यादातर लोग जीवन में इसलिए भी सफल नहीं हो पाते हैं, क्योंकि उनके पास अधिक जानकारी नहीं होती अधिक जानकारी ना हो पाने की वजह से वह अपने फील्ड में रिस्क लेने से डरते हैं, और कोई भी अगला कदम लेने से पहले हजार बार सोचते हैं और कभी-कभी डर बहुत ज्यादा होने की वजह से वह अपने कदम को पीछे खींच लेते हैं

जिसके परिणाम स्वरुप को जिंदगी में सफल नहीं हो पाए इसलिए ध्यान देने वाली बात यह है की आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि  ” डर उस इंसान को लगता है जिसके पास ज्ञान नहीं  होता ” जो ज्ञानी पुरुष होता है उसे किसी भी चीज से डर नहीं लगता,

चाहे जीवन में कैसे भी समस्या आए वह हंसते-मुस्कुराते हुए उन समस्याओं से निजात पा सकता है, इसलिए अगर आप जिंदगी में सफल होना चाहते हैं तब आपका जो लक्ष्य है उससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को एकत्र करने की कोशिश करें  | 

 

2:- अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखें

कभी-कभी जीवन में लोग अपने लक्ष्य से इसलिए भी भटक जाते हैं कि वह जिस मार्ग पर चल रहे होते हैं, उसे बदल करके किसी और मार्ग को चुन लेते हैं और एक लंबा वक्त गुजारने के बाद उन्हें एहसास होता है, कि उन्होंने अपने लक्ष्य से ध्यान हटाकर के कितनी बड़ी गलती की है

इसलिए जिंदगी में जब आप आगे बढ़ाने के लिए अपने कदम बढ़ाए तो कदम बढ़ाने से पहले इस बात को सुनिश्चित अवश्य कर ले कि वह आपका बढ़ाया हुआ कम आपको आपके लक्ष्य के करीब ले जाने में मदद करें ना कि किसी और दिशा मैं इसलिए आपको अपने लक्ष्य पर ध्यान हमेशा केंद्रित रखना चाहिए | 

सफल

 

3:- अपनी कीमत पहचानो

बहुत से लोग अपने जीवन में अपनी कीमत को नहीं पहचान पाते हैं, जिसकी वजह से उनको इस बात का कभी एहसास हो ही नहीं पता कि वह कितना योग्य है आपको एक सीधी सी बात समझ लेनी चाहिए की हर इंसान का जन्म से लेकर मृत्यु तक सब कुछ सामान रहता है, अगर किसी इंसान का जीवन बेहतर बनता है या वह जीवन में सफल होता है,

तो उसके पीछे सिर्फ एक चीज का अंतर होता है और वह है उसे इंसान की अपनी सोच इसलिए, अगर आपकी सोच बड़ी नहीं है और आप अपनी कीमत को पहचान नहीं पा रहे हैं, तब आप जिंदगी में कुछ भी बड़ा करने से पहले हार मान सकते हैं, या फिर बहुत जल्दी टूट करके बिखर सकते हैं,

इसलिए याद रखें हर इंसान कीमती होता है हर इंसान के जान की कीमत एक जैसी होती है “ इसलिए अगर कोई एक इंसान किसी असंभव कार्य को कर सकता है तो यकीन मानिए आप भी उसे कार्य को कर सकते हैं जिसे दुनिया वाले असंभव मानते हैं और जिस इंसान ने अपनी कीमत और अपनी शक्तियों को पहचान है उसने इस दुनिया में असंभव जैसे दिखने वाले कार्यों को भी संभव करके दिखाया है

उदाहरण के लिए मैं आपको बता दूं अगर आप सदियों पीछे जाएं और सोचें, कि क्या सोचते होंगे लोग, अगर कोई बोलता होगा कि इंसान भविष्य में हवा में उड़ेगा या फिर इंसान एक जगह से बैठे-बैठे किसी दूर देश में किसी इंसान को वीडियो कॉल पर देख सकता है या उसे सुन सकता है ,बात कर सकता है, यह तब असंभव सा प्रतीत होता था मगर आज संभव हो पाया तो सिर्फ इंसान की मेहनत ,लगन और इंसान की उसकी अपनी कीमत से | 

 

4:- साहस की कमी मत होने दें

साहस एक ऐसी चीज है जो अगर किसी इंसान में है तो भले ही उसका जन्म एक सामान्य मनुष्य की तरह हुआ हो परंतु वह अपने साहस की वजह से एक महान इंसान बना करके इस दुनिया को दिख गया, आप सोचो जरा ऐसा क्या था ?  उस इंसान में वह भी तो आपकी तरह दिखने में था उसके भी हाथ-पैर थे, आंखें थी, नाक, कान सब कुछ वैसा ही था, फिर आपके अंदर वह साहस क्यों नहीं ?

आपको किस चीज का डर सता रहा ? क्यों डर रहे हो ? ज्यादा से ज्यादा क्या हो सकता है ? हार जाओगे ! चलो मान लिया की हार जाओगे ! तो अब मुझे ऐसे इंसान को ढूंढ के  बताओ जो इंसान कभी जिंदगी में हारा नहीं है, मैं यकीन के साथ कह सकता हूं आपको कोई भी ऐसा इंसान इस ब्रह्मांड में नहीं मिलेगा जो यह बोल दे कि वह जीवन में कभी हारा नहीं,

प्रत्येक इंसान यहां पर हारता है और सिखता है इसलिए अपने अंदर के साहस को कभी काम न होने दें, चाहे जिंदगी में आप लाख ठोकर खाएं मगर हमेशा उठ खड़ा होने का साहस अपने अंदर बरकरार रखें, क्योंकि यही साहस आपको जिंदगी में एक दिन सफलता की राह पर लेकर जाएगा | 

 

5:- हमेशा अनुशासन में रहना

इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास ज्ञान भी है, साहस भी है, मगर वह जिंदगी में सफल नहीं है, इसका मुख्य कारण है अनुशासन में कमी ! क्योंकि जो इंसान अनुशासित नहीं होता वह जिंदगी में आगे बढ़ने का सपना कभी पूरा नहीं कर सकता , क्योंकि जब एक इंसान अनुशासन सहित नहीं होता है ,

तब ना तो उसे वक्त की कद्र होती है और ना ही ऐसे इंसान की कोई कद्र करता है इसलिए आपको अनुशासन में रहना अति आवश्यक है अनुशासन में रहने की वजह से, आपके निर्धारित सभी कार्य अपने सही वक्त पर संभावित रूप से संपन्न होंगे, और किसी भी कार्य का निर्धारित समय पर संपन्न होना ही, आपके लिए सफलता का मार्ग खोलेगा 

यह दुनिया प्राचीन काल से ऐसे लोगों के इतिहास का गवाह है जिनके पास सब कुछ था धन ,दौलत, यश ,सम्मान ,कीर्ति ,वैभव मगर फिर भी वह इस दुनिया में अपना सब कुछ लुटा बैठे, सिर्फ इसलिए क्योंकि उनके अंदर अनुशासन नहीं था,  बड़े से बड़े राजा-महाराजा और शासक अपने राज्य को मिट्टी में मिलकर चले गए सिर्फ इसलिए कि उनके अंदर अनुशासन नहीं था

इसलिए मैं एक बात आपसे कहना चाहता हूं इस बात को अच्छी प्रकार से समझ लेना अगर आपके पास ज्ञान की कमी है, अगर आपके पास साहस की कमी है, अगर आपको आपकी कीमत का अंदाजा नहीं है, तो एक बार के लिए काम थोड़ा बहुत चल सकता है, लेकिन अगर आपके पास अनुशासन नहीं है, तब आपके पास सब कुछ होते हुए भी कुछ नहीं बचेगा इसलिए अनुशासित रहना अति आवश्यक है | 

 

6:- मेहनत करने से पीछे मत हटाना

आज की इस दुनिया में हर इंसान बहुत जल्दी जीवन में बहुत कुछ कर लेना चाहता है, रातों-रात करोड़पति बनने का सपना तो आजकल आम सा हो गया है हर कोई इस सपने को देखता रहता है हर कोई इस उम्मीद में बैठा है कि काश उसे ऐसी कोई चीज पता चल जाए जिससे वह रातों-रात करोड़पति हो जाए

मगर मैं आपको एक बात बता दूं यह प्रकृति कभी भी अन्याय नहीं कर सकती यह प्रकृति आपको वही देता है जिसके आप हकदार होते हैं इसलिए अगर आप यह सोचते हैं कि आपको बैठे बिठाये सब कुछ मिल सकता है तब आप बिल्कुल गलत है आपको अगर जिंदगी में कुछ हासिल करना है तो उसके लिए मेहनत करना ही पड़ेगा बिना मेहनत किया आपको कुछ भी नहीं मिल सकता है 

परंतु आप एक काम कर सकते हैं आप सामान्य मनुष्य जिस प्रकार मेहनत करते हैं उनसे अलग हटकर के अपनी सोच और बुद्धि का इस्तेमाल करके आप अपनी मेहनत को थोड़ा काम करके भी ज्यादा काम कर सकते हैं यानी आपको स्मार्ट तरीके से करना आना चाहिए 

मैं यहां आपकी मदद के लिए :- हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क के बीच के अंतर को समझाया है एक बार जरूर इसे पढ़ें 

7:- गलतियों से सीखते रहना

इस दुनिया में बहुत से मनुष्य ऐसे हैं जो सिर्फ गलतियां पर गलतियां करते रहते हैं मगर वह उनसे सीखने का प्रयास नहीं करते जिसकी वजह से वह जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ पाए, इसलिए जिंदगी में अगर आपको सफल होना है, तब आपको अपनी की हुई गलतियों से सीखना अति आवश्यक है क्योंकि जब आप अपनी गलतियों से सीखते हैं

तब आप पहले से बेहतर बनते जाते हैं, गलती किसी इंसान से होना यह एक आम बात है, गलती हर उसे इंसान से होती है जो इस धरती पर बहुत बड़ा जीनियस माना जाता है, और गलती उस इंसान से भी होती है जो इस धरती पर सबसे कम बुद्धि वाला है मगर आपको यह बात समझनी होगी कि जीनियस इंसान जब गलती करता है

तब वह उसे कुछ सीखने का प्रयत्न करता है जिसकी वजह से वह जिंदगी में सफलता को प्राप्त करता है और मुर्ख इंसान गलती करने के बावजूद कभी-कभी तो उसे स्वीकार भी नहीं करता सीखने की बात तो बहुत दूर की है इसलिए कभी भी गलती करने से मत डरो हमेशा कोशिश करो कि आप उसे गलतियों से सीख करके आगे बढ़ो | 

 

8:- पैसे के महत्व को समझना

आज इस दिखावे की दुनिया में बहुत से लोग जिंदगी में सब कुछ पाने के बाद भी, सब कुछ लुटा बैठे हैं सिर्फ इस वजह से की वह अपने दिखावा को सबसे सर्वोच्च मानते हैं, मगर दोस्त आपको हकीकत बता दूं कोई भी इंसान आपके जाने के बाद इस दुनिया में अगर याद रखा जाता है, तो वह सिर्फ आपके कर्मों के कारण से 

इसलिए पैसे को महत्व देना और दिखावा को महत्व देना दोनों में बहुत बड़ा अंतर है जो इंसान इस पृथ्वी पर बहुत बड़े पैसे के मालिक हैं वह अपने पैसों का दिखावा नहीं करते परंतु जो लोग अभी पैसे के मामले में नए-नए अमीर बनते हैं, या फिर जिनके अंदर पैसे के मैनेजमेंट की समझ नहीं होती वह आए हुए पैसे को भी गवा देते हैं

इसलिए दोस्तों आज की इस दुनिया में अगर आपको सफल होना है तो आपको फाइनेंस से जुड़ी हुई चीजों को भी अच्छी प्रकार से समझना होगा यह हमारे समाज की कड़वी सच्चाई है कि, लोग उस इंसान को सफल मानने लगे हैं, जिसके पास बेशुमार दौलत है मगर लोग यह भूल जाते हैं कि पैसा सिर्फ आपकी इच्छाओं को पूरी कर सकता है

आपकी मानसिक खुशी पैसा कभी पूरा नहीं कर सकता इसलिए पैसे के बारे में आपकी समझ सही होनी चाहिए पैसे को लेकर कभी भी घमंड या दिखावा नहीं करना चाहिए पैसे को हमेशा सही कार्य में लागाओ  जिससे आप जिंदगी में आप और सफलता हासिल करते जाएं |

 

9:- बुरी संगति से दूर रहे

एक दौर था जब यह कहा जाता था कि चंदन के पेड़ में हजारों सांप लिपटे रहते हैं मगर उसके अंदर विश्व का असर नहीं होता मगर दोस्तों आज जमाना बहुत बदल चुका है, आज आपको इस बात को भली प्रकार से समझना होगा कि आपका वातावरण कैसा है ? क्या आपके आसपास ऐसे लोग हैं जिनके कर्म बुरे हैं ? या फिर वह ऐसे कार्य करते हैं जिनको समाज सही नहीं ठहरता है ?

तो आपको ऐसे लोगों से तुरंत दूर हो जाना चाहिए क्योंकि, बुरी संगति आग की तरह होती है खुद तो जलती है साथ में लोगों को भी जला देती है जो उसके संपर्क में आते हैं , पुराने जमाने में एक कहावत कही जाती थी कि गेहूं के साथ घुन भी पीसा जाता है , आज के दौर में लोग इतने चलाक और शातिर हो चुके हैं

कि आपको भनक तक नहीं लगने देंगे कि वह आपकी पीठ में कब छुड़ा घोंप सकते हैं,  इसलिए यह अति आवश्यक है कि आप अपने आसपास के वातावरण पर सख्त नजर रखें, हमारे समाज में ऐसे लोग अक्सर पाए जाते हैं जो किसी इंसान की सफलता को देखकर के उसका हाथ थामने की बजाय पैर पड़कर उल्टा खींचने लग जाते हैं, इसलिए बुरे लोगों के साथ रहने से अच्छा है कि आप अकेले रहो और सफलता की राह पर आगे बड़ो | 

 

तो दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी मैं Motivational Aditya आपको विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अगर आपने इस पोस्ट में बताई गई बातों को अपने जीवन में उतारा तो आप अपने जीवन को एक चमत्कारिक रूप से परिवर्तित कर सकते हैं |

 

 

Motivational Aditya

 

” धन्यवाद ”  

 

 

1 thought on “जीवन मे जल्दी सफलता पाने का रहस्य ; करना होगा बस 9 काम”

  1. Pingback: Value Of Time Story In Hindi ; हिंदी कहानी ; समय का महत्व

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top