How to be successful in life ? Saflta kyu nahi milti ? 5 Tips

इस दुनिया में ज्यादातर लोगों में एक बात बहुत कॉमन होती है, हर कोई चाहता है कि जीवन में सफलता मिलती जाए, यहां तक तो ठीक है समस्या तब होती है, जब सफलता के पहले उस प्रोसेस से गुजरने में जो तनाव, दुख, दर्द ,सैक्रिफाइस इसको झेलना पड़ता है | 100 में से 90 लोग इस प्रोसेस के पहले ही हार मान लेते हैं, बाकी 10 लोग इस तनाव दुख दर्द को झेलते हुए अपनी जिंदगी में एक के बाद एक सफलता पाते चले जाते हैं | 

How to be successful in life ? Saflta kyu nahi milti ? 

सफलता पाने का रहस्य
 

Self analysis :-

सवाल यह होना चाहिए आपके मन में  :-  फिर 10 लोगों में ऐसा क्या था ? जिसकी वजह से वह सभी प्रॉब्लम को सॉल्व करते हुए आगे बढ़ गए, आज मैं इस पोस्ट में यही बात बताने वाला हूं ,और मुझे विश्वास है कि अगर आपने पूरी पोस्ट को अच्छे से समझ लिया, तो उसके बादआपको कभी भी सफल होने में कोई तकलीफ नहीं होगी ,

सुनो आप क्या चाहते हो ? और उसे कैसे हासिल करेंगे ?  इसके बारे में स्पष्ट होने से आपको उन चीजों को ना कहने में मदद मिलती है |

Importance of time :-

जो आपको अपने मार्ग से भटकाती हैं, आपका ध्यान भंग करती हैं, कई बार हम छोटी-छोटी चीजों को भी हां कर देते हैं | ऐसे ही छोटे-छोटे कामों पर ध्यान लगाते हैं, और हमें पता नहीं चलता कि हमारा कितना इंपॉर्टेंट टाइम कब हमारे हाथ से निकल जाता है | और हमारे पास पछतावा करने के अलावा कुछ नहीं बचता है,

 

What are the steps to success in life?

और अगर आप इस बात को लेकर क्लियर हो, कि आपको क्या करना है ?  कैसे करना है ? तो आप सिर्फ वही काम करोगे, जो आपको सफलता की ओर दिन प्रतिदिन push करते हैं इसमें और परफेक्शन पाने के लिए आप प्रतिदिन एक प्लान सेट कर सकते हैं,

लिखकर अच्छे से समझ पाओगे कि, आपको रोज क्या करना है ? यहां तक तो ठीक है, यहां तक भी काफी लोग कर लेंगे लेकिन जरूरी बात यह है कि, अब इस प्रोसेस से गुजरने में जो तकलीफ होती है, उससे कैसे डील करें ? उस पेन को झेलते हुए कैसे आगे बढ़ ? 

 

आपका अपने गोल को लेकर  visions कैसा है ?

इसका एक बहुत ही साधारण जवाब है, आपका अपने गोल को लेकर  visions कैसा है ? आप अपनी सफलता को कैसे इंजॉय करते हो ?  कहीं आपके मन में डर तो नहीं कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया ? और अगर ऐसा डर है तो मैं क्लीयरली इस बात को कह सकता हूं कि आप सक्सेस के मायने को अच्छे से नहीं समझते |

देखो अगर आप किसी काम को हार्ड वर्क से कर रहे हो तो वह कभी बेकार नहीं जाएगा |

 

सफल
 

 

Youtube link

 

Read other post :- 

How many government madical colleges in India, how many MBBS seat in india ?

 

3 thoughts on “How to be successful in life ? Saflta kyu nahi milti ? 5 Tips”

  1. Pingback: Logo Se Baat Karne Ka Tarika In Hindi | नए लोगों से कैसे बात करें ? » Motivational Aditya

  2. Pingback: How Many Government Madical Colleges In India ? How Many MBBS Seat In India 2023 » Motivational Aditya

  3. Pingback: Relationship में पार्टनर दे रहा है धोखा, ऐसे पता करें क्या है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top