How to set dish antenna ; फोन से डिश एंटीना कैसे सेट करें ? 2023

दोस्तों DISH एंटीना का खराब होने का सबसे मुख्य कारण होता है, खराब मौसम व तेज आंधी, जिसकी वजह से आपका सिग्नल नहीं पकड़ता | लेकिन आपको चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है ,हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर के आए हैं

जिससे आप सिर्फ एक फोन के इस्तेमाल से आप अपने डिश एंटीना को बिल्कुल अच्छे से सेट कर सकते हैं | आपको किसी प्रकार के इलेक्ट्रीशियन या इंजीनियर की जरूरत नहीं पड़ेगी |  जिसमें आप अपने अनावश्यक खर्च होने वाले पैसे को बचा सकते हैं, और इस पोस्ट को Save करके रख लीजिएगा, ताकि लाइफ में फिर कभी ऐसी प्रॉब्लम हो तो आपको परेशान होने की जरूरत ना पड़े |

How to set dish antenna
How to set dish antenna

 

How to use phone to set dish antenna / How to set dish antenna

 

तो आइए दोस्तों हम बताते हैं आपको कि डिश एंटीना को आप कैसे सेट कर सकते हैं उसके लिए आपको एक android.app की जरूरत पड़ेगी { APP DOWNLOAD LINK  } जिसे आप  Play store ( प्ले स्टोर ) से डाउनलोड कर सकते हैं | आपका फोन एंड्रॉयड होना चाहिए और एंड्राइड का वर्जन 5.0 से ऊपर होना चाहिए |

यह ऐप तभी आपके फोन में अच्छे से काम करेगा और आपके मोबाइल में Compass enable  होना चाहिए, क्योंकि बिना Compass enable  के आप डिश एंटीना को सेट नहीं कर पाएंगे | इसलिए आपको फोन में इंस्टॉल करने से पहले आप यह सुनिश्चित करें कि आपके फोन में कंपास का होना अनिवार्य है | आपके फोन में कंपास होने की पुष्टि हो जाती है तो उसके बाद आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, आइए हम बात करते हैं कि आप उस ऐप की मदद से डिश एंटीना को कैसे सेट कर पाएंगे |

 

 

Watch this video for better understanding ⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓ 

 

 

 

 

 

 

 

1 thought on “How to set dish antenna ; फोन से डिश एंटीना कैसे सेट करें ? 2023”

  1. Pingback: SATELLITE TRACKER APP FOR DD FREE DISH - Technical DTH

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top