MBBS डॉक्टर कैसे बने ? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप ; 4 आसान तरीके ;

कुछ बच्चे छोटी उम्र से ही MBBS डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं, और MBBS का फुल फॉर्म होता है ( Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery )  कुछ बच्चे हाई स्कूल की परीक्षा पास करने के बाद डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं, तो दोस्तों आपको बता दूं की डॉक्टर बनने के लिए आपको 12th  की परीक्षा को बायोलॉजी के विषय से पास करनी होगी साथ में फिजिक्स ,केमिस्ट्री को भी पढ़ना होगा | 

Table of Contents

 

doctor kaise bane

 

इसके बाद आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा जिसे NEET कहते हैं, और यह NTA के द्वारा कराया जाता है जिसमें आपके द्वारा हासिल किए गए नंबर के अनुसार आपको गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज मिलता है, जहां से आप MBBS डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं |  

हम इस पोस्ट में बात कर रहे हैं कि डॉक्टर कैसे बने ?

NEET  एग्जाम में कौन से विषय की तैयारी आपको करनी पड़ेगी ?

NEET एग्जाम में पूछे वाले सब्जेक्ट में मुख्य रूप से बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री होती है जोकि सीबीएसई ( CBSE ) बोर्ड के 12th स्टैंडर्ड के पाठ्यक्रम पर आधारित होती है, यानी कि अगर आपको नीट का एग्जाम देना है तो 12th की एनसीईआरटी मैंडेटरी है | 

 

NEET में  कितने सवाल आते हैं ?

नीट में आने वाले बायोलॉजी से सवाल को दो पार्ट में डिवाइड किया जाता है पहले पार्ट में बॉटनी ( Botany ) से सवाल आते हैं और दूसरे पार्ट में जूलॉजी ( Zoology ) से सवाल आते हैं आने वाले सभी सवाल की संख्या ‘ 100 ‘ होती है और इन सभी सवाल के प्रकार MCQ  टाइप के होते हैं अर्थात आपको चार में से किसी एक सही ऑप्शन को चूज करना होता है | 

 

Subject No of Questions Marks
Physics 45 180
Chemistry 45 180
Zoology 45 180
Botany 45 180
Total no =  720 

 

1: Botany से आने वाले सवाल की संख्या 50 होती है जिनमें से आपको 45 सवाल करने होते हैं | 

2: Zoology से आने वाले सवाल की संख्या 50 होती है जिनमें से आपको 45 सवाल करने होते हैं |  

3: Physics से आने वाले सवाल की संख्या 50 होती है जिनमें से आपको 45 सवाल करने होते हैं | 

4: Chemistry से आने वाले सवाल की संख्या 50 होती है जिनमें से आपको 45 सवाल करने होते हैं | 

 

NEET पेपर पैटर्न :-

 

Subject  No of Questions 

(200)

Section A Section B
Physics 50 35 15
Chemistry 50 35 15
Zoology 50 35 15
Botany 50 35 15
Total no of Questions to do ( 45 ) ( 35 ) 15-5= (10)

 

 

नीट का एग्जाम इन सभी विषयों से मिला करके ” 200  ” सवाल का होता है जिनमें से आपको ‘ 180 ‘ सवाल करने होते हैं प्रत्येक सही सवाल पर आपको चार  (4) नंबर दिए जाते हैं अगर आपका किसी सवाल का जवाब गलत होता है तब आपको नेगेटिव मार्किंग दी जाती है, जो कि प्रत्येक सवाल पर एक ( 1 ) नंबर की होती है मतलब यदि आपने किसी सवाल को छोड़ दिया तब आपके सिर्फ चार नंबर काटे जाएंगे लेकिन अगर आपने गलत जवाब दिया तब आपके पांच नंबर काटे जाएंगे |  

 

NEET Exam का फॉर्म कब आएगा ?

नीट एग्जाम का फॉर्म प्रतिवर्ष जनवरी महीने के लगभग तक आ जाता है परंतु हमारी सलाह यह रहेगी की एग्जाम फॉर्म को भरने की तारीख और एग्जाम होने की तारीख को एनडीए की वेबसाइट से जरूर देख लें क्योंकि गवर्नमेंट एग्जाम के तारीख व फॉर्म भरने की डेट में परिवर्तन करते रहती है | 

कब होता है NEET  का Exam ?

नीट का एग्जाम प्रतिवर्ष May के महीने के प्रथम सप्ताह में रविवार के दिन होता है कृपया प्रतिवर्ष होने वाले एग्जाम का दिनांक NTA  की ऑफिशल साइट पर चेक जरूर करें | 

NEET Exam ka रिजल्ट कब आता है ? 

नीट का एग्जाम होने के लगभग एक महीने के बाद नीट का रिजल्ट आ जाता है, जिसे आप NTA की वेबसाइट पर जाकर के देख सकते हैं |

 

MBBS डॉक्टर की पढ़ाई कितने साल की होती है ?

एमबीबीएस की पढ़ाई पूर्ण रूप से समाप्त होने में 5.5 साल लग जाता है जिसमें से 1 साल आपके इंटर्नशिप का भी जुड़ा होता है इंटर्नशिप में आपको पेशेंट का ट्रीटमेंट करना होता है जो आपने पिछले 4.5 साल में पढ़ा उसकी प्रेक्टिस करते हैं |  

 

एमबीबीएस पूर्ण रूप से समाप्त होने में  5.5   साल
एमबीबीएस  4.5  साल
इंटर्नशिप  साल

 

MMBS डॉक्टर इंटर्नशिप में कितना पैसा मिलता है ?

एमबीबीएस के इंटर्नशिप में मिलने वाला पैसा विभिन्न प्रकार के कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है वैसे देखा जाए तो निम्नतम ₹10000 है, जोकि मंथली है | 

MBBS बनने के बाद कितनी सैलरी मिलती है ?

एमबीबीएस की पढ़ाई कंप्लीट हो जाने के बाद अगर आप किसी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में जॉब करते हैं तब आपकी सरकार के द्वारा दी जाने वाली सैलरी 50000 से लेकर के ₹80000 तक हो सकती है यह विभिन्न प्रकार के अस्पताल के ऊपर निर्भर करता है  | 

 

NEET में कितने नंबर आने पर गवर्नमेंट कॉलेज मिलेगा ?

गवर्नमेंट कॉलेज मिलने के लिए आपके द्वारा प्राप्त किए गए नंबर  मायने तो रखते हैं लेकिन उसके साथ ही उसे वर्ष होने वाली काउंसलिंग में कट ऑफ कितनी गई है इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपको कॉलेज मिलेगा या फिर नहीं मिलेगा | 

 

NEET  का एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं ?

नीट का एग्जाम आप जितनी बार चाहे उतनी बार दे सकते हैं इसके लिए अभी तक गवर्नमेंट की तरफ से कोई भी सीमा तय नहीं है | 

 

MBBS की फीस कितना होती है ?

एमबीबीएस ( MBBS )  की फीस हर कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है बात करें गवर्नमेंट कॉलेज की तो यहां पर कम-से-कम 1 लाख से 1.5 लाख रुपए तक फीस लग सकती है | 

 

प्राइवेट कॉलेज में MBBS की फीस कितनी होती है ?

हर प्रकार के प्राइवेट कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है और यह फीस कंट्री टू कंट्री भी बदलती रहती है अगर हम इंडिया की बात करें तो यहां पर प्राइवेट कॉलेज में फीस करोड़ों रुपए में होती है | 

 

क्या NEET में कम नंबर आने पर काउंसलिंग कर सकते हैं ?

नीट में क्वालीफाइंग नंबर से ज्यादा आने पर आप काउंसलिंग कर सकते हैं लेकिन अगर आपका नंबर आपके उस वर्ष हासिल किए गए कट ऑफ से मैच नहीं करता है तब आपका काउंसलिंग करा करके एमबीबीएस कॉलेज का मिलना मुश्किल है | 

 

क्या MBBS करने के बाद भी पढ़ाई करनी होती है ?

बिल्कुल एमबीबीएस करने के बाद आपको NEET-PG का एग्जाम देना होगा जिसमें आप पास होने के बाद किसी भी चीज के स्पेशलिस्ट बन सकते हैं जो की आपको एक बेहतर डॉक्टर बनने में मदद करता है | 

 

Top  7 सबसे बेस्ट पीजी मेडिकल कोर्स जो MBBS के बाद किया जाता है –

1:  RADIOLOGY and RADIO-DIAGNOSIS

2:  GENERAL MEDICINE

3:  ANATOMY

4:  OBSTETRIC and GYNECOLOGY

5:  PEDIATRIC

6:  ORTHOPEDIC

7:  MD

 

डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस ( MBBS ) के अलावा और कौन-कौन से कोर्स होते हैं ?

1:  MBBS

2:  BDS

3:  BHMS

4:  NURSING

5:  PHYSIOTHERAPY

6:  DIETICIAN

 

MBBS करने के बाद क्या खुद का हॉस्पिटल खोल सकते हैं ?

जी हां आप एमबीबीएस करने के बाद खुद का प्राइवेट हॉस्पिटल खोल सकते हैं बस आपको एक अस्पताल के चलने के मानकों का पालन करना होगा, अर्थात आपके हॉस्पिटल में मरीज के इलाज से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं करना होगा आपको अपना खुद का हॉस्पिटल जिम्मेदारीपूर्ण व ईमानदारी के साथ चलाना होगा |  

 

doctor kaise bane

 

 

 

TOP Government Medical Collage –

AIIMS Delhi :- All India Institute of Medical Sciences, New Delhi, also known as AIIMS Delhi, is a public medical research university and hospital in New Delhi, India. 

 

King George’s Medical University :-  is a medical school, hospital, and medical university located in Lucknow, Uttar Pradesh, India

 

Maulana Azad Medical College (MAMC) :-  is a medical college in New Delhi, India affiliated to University of Delhi and run by the Delhi government. 

 

The Armed Forces Medical College (AFMC) :- is a leading medical training institute in Pune, India, in the state of Maharashtra. The college is managed by the Indian Armed Forces .

 

Madras Medical College (MMC) :-  is a public medical college located in Chennai, Tamil Nadu, India. Established in 1835, it is one of the oldest medical colleges in India, as well as in Asia.

 

 

” THANK YOU “

 

People also read – 

टॉपर का सीक्रेट टाइम टेबल ; 100% टॉपर बन जाओगे

स्मार्ट वर्क Vs हार्ड वर्क ; सिर्फ 1% लोगो को पता है 

 

 

Motivational Aditya

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top