काम टालने कि आदत कैसे रोके ? How to overcome laziness? 8 Tips

नया दौर है तो तरीका भी नया होगा, और बदलाव कल से नहीं आज से होगा, आपको क्या लगता है ?  किसी काम को आज से कल पर टालना अच्छी बात है या बुरी बात है ? बचपन से सुनते आ रहे होंगे कि किसी काम को आज से कल पर नहीं टालना चाहिए, खैर मैं कुछ बातें आपको बताता हूं, क्योंकि सच्ची बात कड़वी होती है, और यह कड़वा घूंट पीने वाला ही महान होता है | 

 

काम टालने कि आदत कैसे रोके ? How to overcome laziness?
काम टालने कि आदत कैसे रोके ? How to overcome laziness?

काम टालने कि आदत कैसे रोके ? How to overcome laziness?

मैं उनमें से नहीं जो मीठी बातें करते हैं, मैं अगर अपनी कोई बात तुम्हें समझाना चाहता हूं, और वह बात तुम्हारे लिए हेल्पफुल साबित होगी, तो जितना कड़वा बोल सकता हूं मैं बोलूंगा |

बहुत आराम मिलता है ना किसी काम को, आज से कल पर टालना में वह भी उन कामों को जो तुम्हारे लिए इंपॉर्टेंट है | यह जानते हुए भी तुम ऐसा करते हो, यह बताओ क्या इमरजेंसी मतलब समझते हो ? हां वही इमरजेंसी जिसमें किसी पेशेंट का बचना मुश्किल हो जाता है, अगर डॉक्टर तुरंत ऑपरेशन ना करें या फिर जिस ट्रीटमेंट की जरूरत है वह ना मिले, तो

Points to be focuse :-

 

काम टालने कि आदत कैसे रोके ? How to overcome laziness?
काम टालने कि आदत कैसे रोके ? How to overcome laziness?

 

क्या होगा ? और वह इमरजेंसी अगर तुम्हारे साथ हो, और डॉक्टर बोले कल करूंगा ट्रीटमेंट, आज मेरा मन नहीं है | डर लगा क्या ऐसा इमेजिन करके ? ऐसा नहीं करना चाहिए ना उस डॉक्टर को, लेकिन एक मिनट तुम कौन होते हो ? डॉक्टर के ऊपर अपनी मर्जी चलाने वाले, खत्म हो जाने दो खुद को एक झटके में क्यों घुट घुट कर के मरना चाहते हो ?

हर रोज यही तो कर रहे हो, अपने सपनों से दूर होते जा रहे हो, कल-कल करते हुए, 1 दिन तुम्हारा वह सपना भी तुमसे दूर चला जाएगा | मंजिल दूर दूर तक कहीं नजर नहीं आएगी, और साथ ही खत्म हो जाएंगी सारी उम्मीदें तुम्हारी भी, और उनकी भी जो चाहते हैं कि तुम कामयाब हो, जिंदगी में ऊंचाइयों को छुए, खत्म कर दोगे यार सब कुछ, और जिंदगी जब बोरिंग लगने लगेगी तब तुम्हारे पास वक्त होगा, तब तुम खुद को जानोगे  |

काम टालने कि आदत कैसे रोके ? How to overcome laziness? { conclusions }

काम टालने कि आदत कैसे रोके ? How to overcome laziness?

और जब पीछे गुजरे हुए पलों को याद करोगे, तब तुम्हें एहसास होगा कि कितनी बड़ी गलती कर दिया तुमने, कुछ पल के आराम के लिए पूरी जिंदगी खराब कर ले,  तब समझ आएगा जो काम तुम्हें इतना मुश्किल लगता था | दरअसल उसमें कुछ भी दम नहीं था, नहीं कर पाया क्योंकि तुम्हारे अंदर हिम्मत नहीं थी खुद से लड़ने की ,अरे उठो यार कब तक इस तरह काम को डालते रहोगे |

 

What is the main cause of laziness?

दुनिया बहुत तेज भाग रही है, तुम पीछे रह जाओगे अरे कम से कम जो काम करना है थोड़ा सा ही करो, और फिर पूछो अपने आप से,  तुम अब आगे कर सकते हो या नहीं ?  तुम्हें एक बात पता है या तो तुमने इस काम को चुना है, या फिर इस काम ne तुम्हें चुना है,


{ भाग नहीं सकता कोई भी बच के करना तो हर हाल मैं पड़ेगा,

यह जिंदगी आसान नहीं है लड़ना तो हर हाल में पड़ेगा, } 


और तुम्हारे अंदर बहुत ताकत है यार तभी तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ पाए हो |

Powerful Though:- 

”  तो चल उठ जा,

बीती बातें भूल जा,

तू एक कबूतर नहीं बाज है,

 खोल परों को और आसमान में उड़ जा।  “

 

काम टालने कि आदत कैसे रोके ? How to overcome laziness?
काम टालने कि आदत कैसे रोके ? How to overcome laziness?

 

Some Tips How to overcome laziness 

1 Set goals 
2 follow daily routine  
3 Discipline  
4 Focus on goal only  
5 Write note of daily tasks 
6 Analyze yourself  
7 Don’t waste your time   
8 Learn new things  

 


Read other helpful post:-

 नए लोगों से कैसे बात करें ?

 

 

Motivational Aditya

 

My:- YouTube

 

 

3 thoughts on “काम टालने कि आदत कैसे रोके ? How to overcome laziness? 8 Tips”

  1. Pingback: How To Quite Smoking? Smoking Ki Lat Kaise Choden ? 1 Tips Will Blow Your Mind » Motivational Aditya

  2. Pingback: Value Of Time Story In Hindi ; हिंदी कहानी ; समय का महत्व

  3. Pingback: Study Time Table Of Toppers In Hindi ; टॉपर का सीक्रेट टाइम टेबल ; 100% टॉपर बन जाओगे » Motivational Aditya

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top