लड़की से पहली बार कैसे बात करें ? पहली बार मे प्रभावित करें; 7 आसान स्टेप्स

सबसे पहले आपको एक बात समझ लेनी चाहिए कि, आप से बात करने का तरीके में आपकी खुद की छवि होती है, इसलिए यदि आप पहली बार किसी भी बात को बेहतर ढंग से करते हैं, तो सिर्फ सामने वाले को अच्छा नहीं लगता, बल्कि आपकी एक अच्छी इमेज भी सामने वाले इंसान के नजर में बनती है | 

पहली बार कैसे बात करें ? पहली बार मे प्रभावित करें: 7 आसान स्टेप्स

 

Frist time ladki se baat krne ka tarika पहली बार कैसे बात करें ? पहली बार मे प्रभावित करें: 7 आसान स्टेप्स :-

चाहे आप बिजनेसमैन हो, चाहे आपका व्यापार हो, चाहे आप शिक्षा या सामाजिक कार्य करते हो , या आप एक सेल्समैन |  बातचीत करने का हुनर आपको जरूर आना चाहिए, और अगर नहीं आता है तो इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसे सीखना बहुत ही आसान है |

मेरा यह पोस्ट आपको ” किसी भी व्यक्ति से पहली बार कैसे करें ”  इसके बारे में काफी रोचक जानकारी देगा जो आपके जीवन को चमत्कारी रूप से बदल देगा |

 

पहली बार कैसे बात करें ? पहली बार मे प्रभावित करें: 7 आसान स्टेप्स :-

logo se baat karne ka tarika in hindi :- 

(1) सवाल पूछे:-

पहली बार कैसे बात करें
पहली बार कैसे बात करें

 

किसी भी व्यक्ति से बातचीत शुरू करने का सबसे बेहतर तरीका होता है, कि आप उससे कोई सवाल पूछे और इस बात का विशेष ध्यान दें कि सवाल ऐसा हो , जिसे सामने वाले को जवाब देने में कोई तकलीफ ना हो | हालांकि यह तरीका बहुत पुराना है, लेकिन यह उतना ही कारगर आज भी है , और जब सामने वाला आपको जवाब दें तो आपको

उसके हर जवाब की कदर करनी चाहिए, क्योंकि किसी भी व्यक्ति से बात करना तभी संभव हो सकता है, जवाब उसके जवाब को सुनने के लिए तैयार हो  | ध्यान रहे कि सवाल ऐसा ना हो जिससे उस वक्त की भावना आहत हो , इसलिए समझदारी पूर्वक ही सवाल करें, बेहतर होगा कि कुछ आसान से सवाल करें, जैसे कि आप पूछ सकते हैं

टाइम क्या हुआ ?  इस शहर के बारे में आप क्या जानते हैं ?  आप यहां पर कब से हैं ?

आपको इस शहर में क्या अच्छा लगता है ? आप क्या करते हैं ? ऐसे कुछ सवाल से आप अपने बात की शुरुआत कर सकते हैं, ज्यादातर देखा गया है कि इंसान ऐसे सवालों का जवाब आपको दे ही देता है, तो फिर क्या इसके बाद से आप उनके जवाब से कोई प्रश्न बना कर बात को आगे बढ़ा सकते हैं |

 

(2) दूसरे की बात को ध्यान से सुने :-

पहली बार कैसे बात करें
पहली बार कैसे बात करें

 

किसी भी इंसान से जवाब बातचीत की शुरुआत करते हैं, तो जाहिर सी बात है कि आप उससे कोई सवाल करते हैं, जैसा कि आप इस पोस्ट में पहले पढ़ चुके हैं | तो इसमें सबसे जरूरी बात यह है कि, जब सामने वाला आपको जवाब दें तो आप उसकी बातों को बिल्कुल ध्यान से सुने |

अगर आप उसकी बातों को ध्यान से सुनेंगे, तो आपको उसकी बातों में ऐसी कुछ बातें पता चलेंगे, जिसके बारे में आप और आगे पूछ सकते हैं, जिससे आपका बात करने का सिलसिला और आगे बढ़ता जाएगा | गलती से भी सामने वाले इंसान को ऐसा नहीं लगना चाहिए कि, आप को उसके दिए गए जवाब में कोई भी दिलचस्पी नहीं है |

इसलिए यदि आपका सवाल सिर्फ हां या ना में ही होता है तो भी सामने वाला आपके दिलचस्पी को देख कर के खुद से बात करना स्टार्ट कर सकता है, इसलिए ध्यान से सुनना बहुत जरूरी है |

 

(3) भावना को समझने का प्रयास करें :-

 

पहली बार कैसे बात करें ? पहली बार मे प्रभावित करें: 7 आसान स्टेप्स
  पहली बार कैसे बात करें

किसी इंसान की भावना को समझ पाना थोड़ा मुश्किल काम होता है, लेकिन असंभव नहीं इसलिए जवाब सामने वाले की बात को ध्यान से सुनते हैं, तो वह सामने वाला व्यक्ति के शब्दों के अलावा, उसके चेहरे के हाव-भाव, उस व्यक्ति की स्थिरता, को एक बार जरूर नोटिस करें, क्योंकि हो सकता है ! सामने वाला आपसे सिर्फ बचने के लिए जवाब दे रहा हो,

लेकिन शारीरिक हाव-भाव से किसी भी इंसान, के दिलचस्पी का पता लगाया जा सकता है, कि वह आपसे बात करने में उत्सुक है या नहीं ? इसलिए बात करते हुए, व्यक्ति के शारीरिक हाव-भाव पर भी आप को ध्यान देने की आवश्यकता पड़ सकती है, अगर व्यक्ति आपसे बात करते हुए बिल्कुल नॉर्मल है,

तो यह एक संकेत है कि  आपकी बात आगे बढ़ सकती है, यदि व्यक्ति आपका जवाब देते हुए वहां से जाने का प्रयास करता है, तो कृपया करके उसे जबरदस्ती ना रोके, उसे जाने दे आप अपनी बात को उससे ना करें |

 

(4) आत्मविश्वास की कमी ना होने दें :-

 

पहली बार कैसे बात करें

किसी भी इंसान से बात करने से पहले, आपके अंदर आत्मविश्वास का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर आपके अंदर आत्मविश्वास रहेगा, तो सामने वाले व्यक्ति को भी आप पर विश्वास करने में मदद मिलेगी | इसलिए कभी भी बिना आत्मविश्वास के किसी से भी बात करने से बचना चाहिए,

ध्यान रहे आपको किसी भी नए व्यक्ति से, बात करने में डरने की आवश्यकता नहीं है ,इस बात को अपने दिमाग में हमेशा के लिए फिट कर ले | जब तक आपका आत्मविश्वास सामने वाले को नहीं दिखेगा तब तक वह आपके साथ अपनी बात को आगे नहीं बढ़ा सकता |

 

(5) संवेदनशीलता और सहानुभूति :-

 

पहली बार कैसे बात करें ? पहली बार मे प्रभावित करें: 7 आसान स्टेप्स
  पहली बार कैसे बात करें

 

जब आप किसी इंसान से बात करते हैं, तो ध्यान रहे की बातों में संवेदनशीलता और सहानुभूति दिखनी चाहिए | यदि सामने वाले के जवाब में कोई संवेदनशीलता है, तो उसका रिएक्शन आपके चेहरे पर दिखना चाहिए और यदि सामने वाली की बात में कोई ऐसी बात है, जिस पर आप कि सहानुभूति प्रकट करना जरूरी होता है, तो उसमें सहानुभूति जरुर प्रकट करें |

ऐसा करने से सामने वाले इंसान को, यह बात आपके बारे में पता चलती है कि, आप एक संवेदनशील और सहानुभूति वाले इंसान हैं | संवेदनशील और सहानुभूति वाले इंसान को यह दुनिया बहुत प्रेम करती है |

 

(6) अनावश्यक हंसना :-

 

logo se baat karne ka tarika in hindi | नए लोगों से कैसे बात करें ?
पहली बार कैसे बात करें

कभी-कभी जब हम किसी नए इंसान से पहली बार बात कर रहे होते हैं, और अगर सामने वाला इंसान कोई ऐसी बात बताता है जिस पर आपको हंसी आती है, तो वहां पर हंसते हुए अपने भाव के ऊपर आपका नियंत्रण होना चाहिए | क्योंकि पहली बार अगर आप सामने वाले व्यक्ति की बात पर, अनावश्यक हसेंगे तो यह आपके लिए अच्छा नहीं होगा |

क्योंकि अनावश्यक हंसना कभी-कभी इंसान की अपरिपक्वता को दर्शाता है, यदि आप अनावश्यक हसेंगे तो सामने वाले को यह मैसेज जाएगा कि आपके अंदर परिपक्वता की कमी है | इसलिए कभी भी हंसने वाली बातों पर अनावश्यक ना हंसे, खास करके तब जब किसी इंसान से आप पहली बार मिल रहे हो या बात करना स्टार्ट कर रहे हैं |

 

(7) बात को समय पर खत्म करना :-

 पहली बार कैसे बात करें ? पहली बार मे प्रभावित करें: 7 आसान स्टेप्स
 

 

जब किसी इंसान से बातचीत करना शुरू करते हैं, तो आपको सबसे पहले समय का अंदाजा होना बहुत जरूरी है, हो सकता है बात ज्यादा बड़ी हो सकती है | लेकिन ध्यान रहे बात करने की जरूरत आपको थी, ना कि सामने वाले को इसलिए पहली बार में जब आप, किसी इंसान से बात करते हैं, तो अपनी बात को बहुत ज्यादा बढ़ा चढ़ा कर बोलने से अच्छा है, कि कम समय में अपनी बात को अच्छे तरीके से कह करके खत्म करें |

अगर आपको उस इंसान से और ज्यादा बात करने की जरूरत होती है , तो आप उस इंसान से किसी और दिन थोड़ा सा वक्त की मांग कर सकते हैं ! यदि उस वक्त सामने वाले इंसान के पास वक्त होगा, तो उसका जवाब होगा कि आप अपनी बात को जारी रखें  | और यदि सामने वाले व्यक्ति के पास वक्त नहीं होगा , तो वह वहीं पर उस बात को खत्म कर देगा , और आपसे दोबारा मिलकर बात करने की बात करेगा |

अगर इंसान दोबारा मिल कर बात करने की बात करता है, तो वहां पर आप उसे बिल्कुल भी जबरदस्ती ना करें, कि वह आपके साथ बात करना जारी रखें , क्योंकि समय की कद्र हर इंसान को करना आना चाहिए| यदि आप समय की कद्र नहीं करते हैं, तो सामने वाला इंसान आपकी कभी कद्र नहीं करेगा ,

और ना ही भविष्य में कभी आपसे बात करने में उत्सुक होगा, ध्यान रहे समय इस दुनिया में सबसे कीमती चीज समय है , इसलिए किसी की कीमती चीज बर्बाद करने से ,आपकी इमेज काफी खराब हो सकती है | इसलिए समय की पाबंदी बहुत जरूरी है | 

 

Motivational Aditya

 

 

तो दोस्तों यह थी मेरी पोस्ट कि :- पहली बार कैसे बात करें ? first time kisi ladki se kaise baat kare ?  पहली बार किसी लड़की से कैसी बात करे ? पहली बार मे प्रभावित करें: 7 आसान स्टेप्स , लड़की से पहली बार कैसे बात करें ? किसी भी अनजान व्यक्ति से कैसे बात करें ?  या किसी भी व्यक्ति से पहली बार बात कैसे करते हैं ?  मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई होगी ,यदि पसंद आई हो तो Like और Share  जरूर करें, और हां ऐसे ही और बेहतरीन पोस्ट को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें |

 

पहली बार किसी लड़की से कैसी बात करे ? 

 

-: धन्यवाद :-  

 

 

 

 

2 thoughts on “लड़की से पहली बार कैसे बात करें ? पहली बार मे प्रभावित करें; 7 आसान स्टेप्स”

  1. Pingback: Baat Nahi Karne Ki Shayari | बात नहीं करने की शायरी ; Top 10 » Motivational Aditya

  2. Pingback: Self Confidence Speech | आत्मविश्वास बढ़ाने के 5 असरदार उपाय » Motivational Aditya

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top